
निषाद समाज बलौदाबाजार जिला ईकाई का बैठक हथबंद के निषाद भवन में संपन्न
10 जनवरी को अमेठी में 19 परिक्षेत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक, लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय
हथबंद –हथबंद के स्थानीय निषाद भवन में निषाद समाज बलौदाबाजार जिला ईकाई का बैठक जिलाध्यक्ष नारद निषाद, कार्य.जिलाध्यक्ष पुहूपराम निषाद के नेतृत्व में रखा गया। जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि सर्व प्रथम प्रभु राम, लखन, सीताजी सहित निषाद राज की छायाचित्र की पूजा करते हुए बैठक की शुरूआत हुई, जहां आगामी कार्यक्रम पर 10 जनवरी को ग्राम अमेठी में बैठक रखने पर सहमति बनी। इस बैठक में जिले अंतर्गत किसी भी स्तर पर सम्मेलन व प्रकरणों में कार्यवाही के लिए जिला ईकाई को “सुचना” आमंत्रण देना अनिवार्य किया गया है, ऐसा नहीं करने पर आयोजनकर्ता जिम्मेदार होगा । जिन लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए नया पंजीयन के नाम पर समाज को तुकडो़ में बांटने का कार्य किया है, उनसे दूरी बनाए रखें। प्रदेश ईकाई के निर्देशन पर युवा, महिला, कर्मचारी ,व्यापारी प्रकोष्ठ नियुक्त करने, व जिला स्तरीय सम्मेलन व निषाद राज जयंती महोत्सव के लिए 10 जनवरी को चर्चा होगी जिसमें जिले के सभी 19 परिक्षेत्रो के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। इस बैठक में पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ मन्नू निषाद, रामचरण निषाद जिला कोषाध्यक्ष, दयाशंकर निषाद पुर्व कोषाध्यक्ष, तिहारुराम कैवर्त्य सचिव, दुकलहिन निषाद सचिव, देवश्री निषाद उपाध्यक्ष, मोतिम निषाद उपाध्यक्ष, हरिराम निषाद अंकेक्षक, धनेश्वर निषाद प्रचार सचिव,दुकलहा निषाद सलाहकार मंडल, परमेश्वर निषाद सलाहकार मंडल, सहसराम निषाद , नकुल निषाद चपरासी, रामखिलावन निषाद, तोरनलाल निषाद, देवनाथ निषाद दीवान चंडी, भानु निषाद गौंटिया हथबंद समेत क्षेत्रिय पदाधिकारी उपस्थित थे।












