
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ एसआईआर के दबाव में आत्महत्या करने वाले बीएलओ की मौत सरकार व आयोग की विफलता – अजय राय
सीतापुर/लखनऊ, 30 दिसंबर।
एसआईआर (Special Intensive Revision) कार्य के अत्यधिक दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले बीएलओ अनुदेशक उमेश गौतम की मौत को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने सरकार और चुनाव आयोग की गंभीर विफलता बताया है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जनपद सीतापुर स्थित मृतक उमेश गौतम के आवास पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्हें जानकारी मिली कि घटना के बाद अब तक न तो चुनाव आयोग और न ही प्रदेश सरकार की ओर से कोई अधिकारी पीड़ित परिवार का हालचाल लेने पहुंचा है।
इस पर संज्ञान लेते हुए राय ने तत्काल सीतापुर के जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता कर मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। मीडिया से बातचीत में अजय राय ने कहा कि बीएलओ उमेश गौतम की मृत्यु अत्यंत दुखद और चिंताजनक है।
एसआईआर के नाम पर चुनाव आयोग और प्रशासन द्वारा बीएलओ पर अनावश्यक कार्यभार, मानसिक दबाव और अव्यावहारिक लक्ष्य थोपे जा रहे हैं, जो इस दुखद घटना का मुख्य कारण प्रतीत होते हैं। ऐसी नीतियां मेहनतकश कर्मचारियों के जीवन से खिलवाड़ के समान हैं।
उन्होंने घटना की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए कि किन परिस्थितियों और किन अधिकारियों की जिम्मेदारी से उमेश गौतम को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
अजय राय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।
इस अवसर पर उनके साथ सीतापुर सांसद राकेश राठौर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता वर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शिशिर बाजपेई, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य ललन कुमार, अब्दुल्ला शेरखान, सुनीता चौधरी सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित रहे।








