
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ग्राम ओटगन में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, 317 मरीजों का उपचार..
तिल्दा–नेवरा।
संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड सरोरा के सौजन्य से समता फाउंडेशन तथा एमजीएम आई हॉस्पिटल व ओम हॉस्पिटल रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्राम पंचायत ओटगन के पंचायत भवन में एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आसपास के गांवों के ग्रामीणों सहित कुल 317 मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया।
शिविर में नेत्र जांच, रक्त जांच, बीपी, शुगर एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाओं का वितरण किया गया। जांच के दौरान 9 मरीजों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका 29 दिसंबर को एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर में नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ओटगन के सरपंच हिमांशु तिवारी, उपसरपंच कामिनी ध्रुव, पंचगण एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के एम.जी.के. मूर्ति, सुचिता जैन, चरणजीत राय, हिमांचल, राकेश कुमार एवं जितेंद्र वर्मा का विशेष सहयोग रहा।








