
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ शराब के नशे में धुत्त चालक झुलसा, रेक पॉइंट पर मची अफरा-तफरी
तिल्दा। तिल्दा रेलवे स्टेशन के रैक पॉइंट पर बिते दिन दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। चावल लोडिंग के दौरान साइड में खड़ी एक ट्रक (क्रमांक CG 19 BG 9663) में अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक, जो शराब के नशे में था, ट्रक के अंदर स्टोव जलाकर खाना बना रहा था। इसी दौरान स्टोव से उठी लपटें ट्रक में फैल गईं और वाहन आग की चपेट में आ गया।
हादसे में चालक के शरीर का पिछला हिस्सा झुलस गया। वहां मौजूद श्रमिकों ने उसे तुरंत नीचे उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। घटनास्थल पर चावल से भरी रैक लगी हुई थी और कई ट्रक मालगाड़ी में चावल भरने में लगे थे, जिस कारण रैक पॉइंट पर अफरा-तफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही पहले स्थानीय स्तर पर पानी टैंकर बुलवाया गया और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू हुए। बाद में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित किया।
आरपीएफ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं नेवरा पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई और पूछताछ करेगी।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा संभव था।











