
💔 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ 150 मजदूरों को काम से निकाला गया, न्याय के लिए उठी आवाज़ ✊
रायपुर/बैकुंठ :
अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ से 150 मजदूर भाइयों को अचानक काम से निकाल दिया गया। यह घटना केवल रोजगार छिनना नहीं, बल्कि गरीब मजदूर परिवारों के चूल्हे बुझने जैसा है। रोज़ी-रोटी का सहारा टूट गया है, बच्चों की पढ़ाई और परिवार का भविष्य अंधेरे में धकेल दिया गया है।
इस अन्याय के खिलाफ अब मजदूर भाई-बहनों की आँखों में आँसू नहीं, बल्कि गुस्सा और हिम्मत दिखाई दे रहा है।
इसी कड़ी में शनिवार, 27 सितम्बर, सुबह 10 बजे बैकुंठ में मज़दूर भाइयों के हक और न्याय की लड़ाई के लिए बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस आंदोलन को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का पूरा समर्थन मिला है। संगठन ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और भाई-बहनों से अपील की है कि वे इस आंदोलन में बड़ी संख्या में पहुँचकर मजदूर भाइयों का साथ दें।
विशेष आग्रह:
कोष्टाहा गमछा पहनकर ज़रूर आएं, क्योंकि यही हमारी असली पहचान और गर्व है।
⚡ आज वक्त आ गया है, जब हम सबको मिलकर अपने 150 भाई-बहनों के अधिकार और न्याय के लिए आवाज़ उठानी होगी।
क्योंकि —
“मज़दूर समाज की नींव हैं,
अगर नींव हिल जाएगी तो इमारत कैसे टिकेगी?”