
तिल्दा नेवरा/कोहका।
नवरात्रि के तृतीय दिन ग्राम कोहका का वातावरण माँ दुर्गा की भक्ति में सराबोर हो गया। 🌸 महिला मंडली हाउसिंग बोर्ड और कोहका की मंडली सहित कई युवा मंडलियों ने दुर्गा पंडाल में जस गीतों और सेवा के माध्यम से माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया। 🙏
भजनों और जयकारों से पूरा गाँव गूंज उठा, और वातावरण एकदम भक्तिमय हो गया। 🌼🔥
हर वर्ष की तरह इस बार भी युवा समिति द्वारा साढ़ा देवता चौक में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक विशेष पूजा-अर्चना और सेवा की परंपरा निभाई जा रही है। 🌹
इस आयोजन में ग्रामीणों का अपार सहयोग मिल रहा है। 👩👩👦👦 महिलाएँ जस गीतों से माँ की महिमा गाती हैं तो युवा मंडलियाँ सेवा कर इस आयोजन को भव्य रूप देती हैं। 🌺✨
✨ नवरात्रि आयोजन में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी ✨
ग्राम कोहका में नवरात्रि महोत्सव के अवसर पर समिति के सदस्य अभय लाल जायसवाल, चेतन जायसवाल, नितिन जायसवाल, बलराम ध्रुव, बॉबी जायसवाल, सूरज जायसवाल, पप्पू जायसवाल, चिंटू जायसवाल, बाबा जायसवाल, टेकराम जायसवाल सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही पंडा जग्गू निषाद तथा पंच भानु यदु, लाला यदु, मंगलु ध्रुव और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन भी आयोजन में शामिल होकर माता की भक्ति में सराबोर दिखे।