
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ शिवसेना तिल्दा-नेवरा ने बढ़ती बिजली दर और गंदगी की समस्या को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
तिल्दा-नेवरा। शिवसेना तिल्दा-नेवरा शहर इकाई ने नगर में बढ़ती बिजली दर और गंदगी की समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नाम पर एसडीएम आशुतोष देवांगन को ज्ञापन सौंपते हुए स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिलों को नियंत्रित करने और बंद की गई 400 यूनिट तक हाफ बिजली बिल योजना को पुनः लागू करने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से आमजन, गरीब, मध्यमवर्गीय, मजदूर और किसान वर्ग पर सीधा आर्थिक बोझ बढ़ा है। लोग अपने बिजली बिलों को लेकर खासे परेशान हैं।
वहीं, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर ने बताया कि तिल्दा-नेवरा के वार्ड 22 स्थित मुक्तिधाम में पालिका कर्मचारी और कुछ व्यक्तियों द्वारा लगातार कचरा फेंका जा रहा है। इस वजह से वहां आने वाले लोगों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है और अंतिम संस्कार जैसे गंभीर अवसर पर भी असुविधा झेलनी पड़ रही है। इस पर शिवसेना ने नगर पालिका परिषद से तुरंत सफाई कराने और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।

पालिका अधिकारी अनीश ठाकुर ने समस्या का संज्ञान लेते हुए जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
📌 इस दौरान बलौदाबाजार जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, सचिव दीपक वर्मा, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर, वार्ड अध्यक्ष अर्जुन भट्ट, उपाध्यक्ष प्रदीप यादव, सचिव संजय कलेथ, अरुण निषाद, फत्ते निषाद समेत कई शिव सैनिक उपस्थित रहे।