
तिल्दा-नेवरा :
रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक टंकराम वर्मा के तिल्दा-नेवरा आगमन के दौरान, शिव सैनिकों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर ओवरब्रिज निर्माण में भ्रष्टाचार एवं गंभीर समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
ज्ञापन में बताया गया कि भाजपा शासन काल (वर्ष 2013-14) में निर्मित तिल्दा-नेवरा ओवरब्रिज में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। आज स्थिति यह है कि ओवरब्रिज के नीचे मछली व मुर्गियों के वेस्टेज खुलेआम फेंके जा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी दुर्गंध व अस्वच्छता का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, बाजार चौक मोड़ सड़क मार्ग पर नाली का गंदा व बदबूदार पानी लगातार बहने से आमजन परेशान हैं।

जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा ने कहा कि यह ओवरब्रिज मात्र 7-8 वर्षों में जर्जर हो चुका है। तीन महीने पूर्व आवागमन रोककर मरम्मत कार्य कराया गया था, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। यदि शीघ्र ही सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो शिव सैनिक उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे।
इस अवसर पर जिला महासचिव बद्री प्रसाद वर्मा, शहर उपाध्यक्ष दुर्गेश राणेकर, ब्लॉक प्रभारी इंदल सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष छोटू यादव, अरुण निषाद, प्रदीप यादव, दुर्गेश सेन, संजय कलेथ, अर्जुन भट्ट, प्रकाश यादव सहित दर्जनों शिव सैनिक उपस्थित रहे।