
🚨 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई :
15 किलो 716 ग्राम गांजा के साथ आरोपी विजय कुमार रोहरा गिरफ्तार
📅 रायपुर, 20 अगस्त 2025:
रायपुर पुलिस ने नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करते हुए तिल्दा नेवरा क्षेत्र के वार्ड नं. 05 रोड से एक युवक को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
🔴 मुख्य बिंदु (Highlights):
✅ आरोपी के पास से 15 किलो 716 ग्राम गांजा बरामद
✅ दोपहिया वाहन (CG/04/KT/2771) जब्त
✅ जप्त मशरूका की कुल कीमत लगभग ₹2,00,000/-
✅ आरोपी के खिलाफ धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
✅ कार्रवाई एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट + थाना तिल्दा नेवरा की संयुक्त टीम ने की
📌 वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई:
रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत 19 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड नं. 05 रोड पर एक व्यक्ति दोपहिया वाहन में गांजा लेकर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपी को घेराबंदी कर रंगेहाथ पकड़ लिया।
👮♂️ गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
🔹 नाम: विजय कुमार रोहरा
🔹 पिता का नाम: बोदामल रोहरा
🔹 आयु: 43 वर्ष
🔹 पता: वार्ड नं. 05, सिंधी कैम्प, तिल्दा थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर
आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 360/25 धारा 20(B) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
👥 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
निरीक्षक रमाकांत तिवारी – थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा।
निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय – प्रभारी, एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट।
सउनि गेंदूराम नवरंग/प्र.आर. संतोष वर्मा/कृपासिंधु पटेल/आर. अमित घृतलहरे/प्रकाश नारायण पात्रे/धनंजय गोस्वामी/उनि विकास देशुमुख/सउनि अमिला नाग/आर. किशोर शर्मा।
🛑 पुलिस का संदेश:
➡️ रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे का काला कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
➡️ किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।