
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ छत्तीसगढ़ में आसमान से आफ़त, मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
रायपुर, दुर्ग, कांकेर में रेड अलर्ट, सरगुजा संभाग में नदियाँ उफान पर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले चार दिनों से आसमान लगातार बरस रहा है और बारिश ने पूरे प्रदेश में आफ़त मचा दी है। प्रदेश के लगभग सभी ज़िलों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है, नदियां-नाले उफान पर हैं और खेतों में खड़ी फ़सलें जलमग्न हो गईं हैं। रायपुर में मंगलवार सुबह से ही तेज़ बारिश हो रही है, जिससे शहर के कई इलाक़ों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया, जिससे आवाजाही भी बाधित हुई।
बलौदाबाजार ज़िले में हालात और भी गंभीर हो गए हैं। यहां खेतों में पानी भरने से किसानों की फ़सलें डूब गईं। सरगुजा संभाग में भी तेज़ बारिश से नदियां-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का संपर्क टूटने की ख़बरें भी आ रही हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने मंगलवार को राजनांदगांव, दुर्ग, बालोद और कांकेर ज़िलों में अति भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। इन ज़िलों में अगले 24 घंटों तक लगातार तेज़ बारिश की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा रायपुर, धमतरी, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, मुंगेली समेत 15 ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट और बीजापुर, कोण्डागांव व बस्तर में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सरगुजा संभाग के छह ज़िलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि नदियों और तेज़ धाराओं के पास न जाएं और घरों में सुरक्षित रहें।
बिलासपुर में कई इलाके डूबे, सड़कें बनीं दरिया
सोमवार को भी बारिश का दौर थमा नहीं। लगातार बारिश के चलते बिलासपुर शहर के कई इलाक़े पानी में डूब गए। सड़कों पर नालियों का पानी आ जाने से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया। कई दुकानों और घरों में भी पानी घुस गया।
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिन तक बारिश का यही दौर जारी रह सकता है। प्रशासन ने राहत एवं बचाव दलों को सतर्क कर दिया है और संवेदनशील इलाक़ों में निगरानी बढ़ा दी गई है।
सबसे पहले न्यूज़ अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट जरुर कीजिए।