
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ छात्रा को स्कूटी ने मारी टक्कर, पैर टूटा, अस्पताल में भर्ती
तिल्दा-नेवरा। तुलसी स्थित लाल फ्यूल्स के सामने कोचिंग सेंटर पैदल जा रही लड़कियों को शुक्रवार को तीन नाबालिग स्कूटी सवारों ने टक्कर मार दी। हादसे में एक खपरीकला निवासी लड़की का पैर टूट गया। उसे तत्काल इलाज के लिए ओम हॉस्पिटल ले जाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार- प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छात्रा अपनी सहेलियों के साथ कोचिंग जा रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार स्कूटी ने आकर उसे टक्कर मार दी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि एफसीआई के सामने सड़क पर अक्सर भारी वाहन लाइन से खड़े रहते हैं और पास ही स्थित धर्म कांटा के कारण ट्रकों का जमावड़ा बना रहता है, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं।
धान परिवहन ठेकेदार अमन शर्मा और अर्जुन वर्मा ने बताया कि धर्म कांटा वाली कच्ची सड़क पर गड्ढे और रखरखाव की कमी के कारण हादसों का खतरा बढ़ा हुआ है। गड्ढों के कारण ट्रक फंस जाते हैं और जाम की स्थिति बन जाती है।

संगठन के ट्रक अध्यक्ष शिव वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा, ने कहा कि धर्म कांटा की टर्निंग पर बिजली के खंभों के बीच से ट्रक निकलते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका और भी बढ़ जाती है।
वहीं पर उपस्थित कोहका पंच भानु यदु,अजय यादव, व अन्य साक्ष के द्वारा दुर्घटना की जानकारी ली गईं।
स्थानीय लोगों और संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से कच्ची सड़क की मरम्मत कराने और ट्रकों की अव्यवस्थित पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की है।

प्लीज लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट !