
संवाददाता हरिओम विश्वकर्मा/ ग्राम पंचायत चुंचरुंगपुर में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया ..
ग्राम पंचायत चुंचरुंगपुर के प्राथमिक शाला में सोमवार को प्रवेश उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच कुमोदनी जीवन लाल वर्मा, मीडिया प्रभारी हरी ओम विश्वकर्मा, उप-सरपंच परसादी सोनवानी तथा अन्य गणमान्य अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। बच्चों को मिठाई खिलाकर, गुलाल लगाकर और उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म, पेन, कॉपी और पुस्तकें भेंट कर शिक्षा की ओर प्रेरित किया गया।
सरपंच वर्मा ने पालकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। उन्होंने कहा कि यह प्रत्येक पालक की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों का विद्यालय में प्रवेश सुनिश्चित करें।
मीडिया प्रभारी हरी ओम विश्वकर्मा ने कहा कि शिक्षा सभी का अधिकार है और इसे पाने की कोई उम्र नहीं होती। सरकार बच्चों के साथ-साथ बड़े बुजुर्गों को भी शिक्षा से जोड़ने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है।
उप-सरपंच परसादी सोनवानी ने बताया कि शासन द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों को निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें, गणवेश और अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है ताकि शिक्षा हर वर्ग तक पहुँच सके।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के पंचगण — कांशीराम वर्मा, जितेंद्र चतुर्वेदी, दयालू सोनवानी, शिव कुमार ध्रुव, संतोष सोनवानी, चंद्रिका ध्रुव, शाला समिति के सदस्यगण, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक साहू सर, शियाराम ध्रुव, कोटरे सर और बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पालकगण उपस्थित रहे।