
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ नवविवाहिता ने लगाई फांसी, आत्महत्या से इलाके में शोक की लहर
तिल्दा नेवरा: ग्राम कोहका स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज सुबह एक नवविवाहिता महिला द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतिका की पहचान उषा कहरा (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है, जो अपने पति प्रमोद कहरा के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मकान क्रमांक LIG/4/B में निवासरत थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रमोद कहरा सम्भव प्लांट में कार्यरत हैं और रोज की तरह आज सुबह लगभग 6 बजे काम पर चले गए थे। उस समय उषा की मां भी घर में मौजूद थीं, जो सुबह 10 बजे मंदिर दर्शन के लिए गई थीं। जब वे लौटकर आईं तो घर का मुख्य दरवाज़ा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर देखा गया कि उषा ने पंखे से कपड़े के सहारे फांसी लगा ली थी।
सूत्रों के अनुसार, मृतिका पथरी की बीमारी से पीड़ित थी और उसका विवाह लगभग एक वर्ष पूर्व ही हुआ था।
घटना की सूचना मिलने पर तिल्दा नेवरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।