
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ बिलाड़ी मिडिल स्कूल में बड़ा खुलासा: महिला बाथरूम में मिला चालू मोबाइल, प्रधान अध्यापक पर गिरी गाज
तिल्दा नेवरा/रायपुर | 30 जून 2025 छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के बिलाड़ी मिडिल स्कूल से एक गंभीर और शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल के महिला शौचालय में एक चालू वीडियो रिकॉर्डिंग मोबाइल फोन मिलने से हड़कंप मच गया। प्रारंभिक जांच में यह घिनौनी हरकत स्कूल के प्रधान अध्यापक और संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू की पाई गई है।
📌 क्या है पूरा मामला? शिक्षिकाओं ने महिला शौचालय में एक मोबाइल फोन देखा जिसमें रिकॉर्डिंग चालू थी। जब उन्होंने जांच की, तो पता चला कि फोन जानबूझकर छिपाकर रखा गया था। इसकी जानकारी तुरंत स्कूल स्टाफ और फिर शिक्षिकाओं के परिवारजनों को दी गई।
इसके बाद शिक्षिकाएं अपने पतियों के साथ तिल्दा नेवरा थाने पहुंचीं और FIR दर्ज करवाई। थाने में पूछताछ के दौरान भूपेंद्र साहू ने स्वीकार किया कि वह वीडियो को एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था। यह सिलसिला पिछले दो महीनों से जारी था।
🧑🏫 शिक्षिकाओं की मांग:
आरोपी को तत्काल निलंबित किया जाए !
उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो !
सुनिश्चित किया जाए कि वह भविष्य में किसी शैक्षणिक संस्था में पदस्थ न हो !
❗ बड़ा सवाल: क्या यह हरकत पहले से तो नहीं?
चिंता की बात यह है कि भूपेंद्र साहू से ऐसे में आशंका जताई जा रही है डाटा और छुपा कर तो नहीं रखा है। ऐसी हरकत से डर बना हुआ है, जो की सोचना लाजमी है।
शिक्षा विभाग को इस दिशा में तत्काल और व्यापक जांच करनी चाहिए।
📢 शिक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था की निगरानी प्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। स्कूल जैसे सुरक्षित माने जाने वाले स्थान में इस तरह की घटना बच्चों और महिला शिक्षकों की सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिन्ह है।
🔴 यह सिर्फ एक अपराध नहीं, विश्वासघात है — एक शिक्षक द्वारा, अपने कर्तव्य और समाज के प्रति।