
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ नाबालिग से अश्लील हरकत करने वाला अधेड़ गिरफ्तार
तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र की घटना, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
तिल्दा नेवरा/रायपुर | 28 जून 2025: रायपुर जिले के तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसदा में एक नाबालिग बालिका के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 26 जून की शाम करीब 6 बजे प्रार्थिया ने अपनी नाबालिग नतनी को गांव के ही निवासी नरेन्द्र यादव के साथ दही लाने के लिए भेजा था। बालिका लगभग आधे घंटे बाद घर लौट आई।
अगले दिन सुबह 10 बजे जब बालिका को उसकी चाची नहला रही थी, तब उसके शरीर (सीने) पर खून जमा होने और काले निशान दिखे। पूछने पर बालिका ने बताया कि दही लाने के रास्ते में गांव के बोरिंग के पास आरोपी नरेन्द्र यादव ने अश्लील हरकत करते हुए उसे जबरन पकड़कर, उसका मुंह दबाया और सुनसान स्थान पर ले जाकर ज़मीन पर पटक दिया।
बालिका की आपबीती सुनकर परिजनों ने तत्काल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए आरोपी नरेन्द्र यादव पिता स्व. विष्णु यादव, उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12, परसदा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74, 115(2) एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 08 के तहत अपराध क्रमांक 279/2025 दर्ज किया।
पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।