
संवाददाता राजू पाल/ सरपंच पर दो महिलाओं से मारपीट का आरोप, दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
थाना प्रभारी बोले – दोषी को बख्शा नहीं जाएगा
हथबंद (बलौदा बाजार)।
सिमगा विकासखंड के ग्राम पंचायत लॉवर में ग्राम सरपंच योगेश नेताम पर दो महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बीती रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राधिका जोशी एवं चंद्रिका जोशी नामक दो महिलाएं सरपंच के घर के सामने पहुंचीं और नशे की हालत में गाली-गलौज करते हुए सरपंच से पूछने लगीं कि उनके भाई के साथ मारपीट क्यों की गई। उस समय सरपंच घर पर नहीं थे। हंगामा सुनकर सरपंच की पत्नी, बहन और मां ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन बात बढ़ गई और झड़प की स्थिति बन गई।
इसी दौरान सरपंच योगेश नेताम मौके पर पहुंचे और आरोप है कि उन्होंने गाली-गलौज करते हुए दोनों महिलाओं के साथ मारपीट की। घटना में बीच-बचाव करने आए एक युवक को भी पीटने की बात सामने आई है। साथ ही आरोप है कि सरपंच पक्ष के लोगों ने पीड़ित पक्ष के घर में घुसकर दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी की।
सूचना मिलते ही थाना हथबंद से पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी के.सी. दस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों पक्षों की शिकायत पर अपराध क्रमांक 127/2025 दर्ज किया है। दोनों पक्षों पर भारतीय दंड संहिता (बी एन एस) की धारा 296, 115(2), 351(2), एवं 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है और मामले की विवेचना जारी है। उन्होंने कहा कि यदि सरपंच दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जांच जारी, अगली सूचना प्रतीक्षित
पुलिस ने सभी पक्षों के बयान दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। मामले से जुड़ी अगली जानकारी आने वाले प्रकाशन में प्रकाशित की जाएगी।