
संवाददाता राजू पाल/ हथबंद में शासकीय भूमि से अस्थायी दुकान की बेदखली, कब्जाधारी ने दिया प्रशासन को सहयोग
हथबंद। ग्राम हथबंद के बाजार चौक स्थित शासकीय भूमि खसरा नंबर 101 पर अतिक्रमण हटाने बुधवार सुबह राजस्व विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की। संभागायुक्त के आदेश पर की गई इस कार्रवाई में कब्जाधारी दिलीप चतुरे ने स्वयं दुकान हटाने में प्रशासन का सहयोग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022 में ग्राम सभा की बैठक में ग्राम पंचायत ने दिलीप चतुरे को लघु व्यवसाय हेतु अस्थायी दुकान खोलने की सर्वसम्मति से अनुमति दी थी। तब से वे उक्त भूमि पर दुकान का संचालन कर रहे थे।
मौके पर उपस्थित सरपंच प्रतिनिधि नरेश अनंत, पंच मूलचंद टण्डन, संतराम ध्रुव, विजय निषाद, भूपेंद्र पाल, मोनू वर्मा, ईश्वर प्रसाद और प्रकाश पाल ने बताया कि दुकान के पीछे की जमीन अश्विनी शुक्ला की है। वर्ष 2019 में उन्होंने सामने स्थित पुराने शासकीय खाद्य गोदाम व चतुरे की 40 साल पुरानी दुकान को जेसीबी मशीन से तुड़वाया था, और बाद में वहां निजी काम्प्लेक्स का निर्माण कर लिया।
बेदखली की इस कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अनिरुद्ध मिश्रा, टीआई के.सी. दास, आरआई राजेश धीरहे, पटवारी एम.डी. कोसले, कोटवार एवं अन्य राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी तथा भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।











