
जिला ब्यूरो रामगोपाल जायसवाल/ मुख्य सड़क पर टूटा पुल बना जानलेवा…
चंद्रप्रकाश सूर्या की पहल से जगी ग्रामीणों को राहत की उम्मीद….
कलेक्टर ने शीघ्र निर्माण का दिया भरोसा….
बिलासपुर। ग्राम पंचायत गतौरा को जयरामनगर और बिलासपुर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों खतरे की जद में है। इस मार्ग पर स्थित पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। राहगीर व ग्रामीण मजबूरी में जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवाजाही कर रहे हैं।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण प्रतिनिधि, चंद्रप्रकाश सूर्या ने तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने NTPC के अधिकारी शैलेश चौहान से मुलाकात कर ओवरलोड राखड़ गाड़ियों की वजह से पुल को हुए नुकसान की जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को उजागर किया।
इसके साथ ही चंद्र प्रकाश सूर्या ने बिलासपुर कलेक्टर महोदय से भेंट कर पुल के शीघ्र नव-निर्माण की मांग रखी। कलेक्टर ने विषय की गंभीरता को समझते हुए जल्द निर्माण कार्य आरंभ कराने का आश्वासन दिया है।
ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी
चंद्र प्रकाश सूर्या की तत्परता और प्रशासनिक पहल के बाद अब ग्रामीणों में इस पुल के सुधार को लेकर उम्मीद जगी है। लंबे समय से समस्या झेल रहे नागरिकों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से त्वरित कार्रवाई की अपेक्षा जताई है।
> “हमारी प्राथमिकता जनता की सुरक्षा और सुविधा है। जर्जर पुल का शीघ्र निर्माण कराया जाएगा।”
— चंद्रप्रकाश सूर्या, जिला पंचायत सदस्य