
थाना तिल्दा नेवरा, जिला रायपुर छ0ग0
अपराध क्रमांक – 80/2025 धारा 296,115, 351, 118 बी0एन0एस0
दिनांक 05.03.2025
Crime news- चाकू से पेट में मारकर चोट पहुॅचाने वाला युवक हुआ गिरफ्तार।
मोहल्ले में गाली गलौज शोर गुल करने से मना करने पर हुआ विवाद।
आरोपी – उमेश कुमार निषाद पिता रामू निषाद उम्र 24 साल, साकिन वार्ड क्र0 11 गोवर्धन नगर नेवरा।
दिनांक 24.02.2025 को रात्रि करीब 08ः30 बजे प्रार्थी मंतराम वर्मा के बेटे बहु घर के बाहर गली में घरेलू बात को लेकर वाद विवाद लड़ाई झगड़ा हो रहे थे।
इसी दौरान प्रार्थी समझा बुझा रहा था कि तभी आरोपी उमेश कुमार निषाद आकर प्रार्थी को अपने बेटे बहु को समझा नहीं सकते हो कहकर मां बहन की गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर चाकू से पेट में मारकर चोट पहुॅचाकर भाग गया।
रिपोर्ट पर अपराध कायम कर आरोपी को अपने घर में होने की मुखबिर सूचना मिलने पर गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाजरब चाकू को जप्त किया गया है।
आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया है।
धन्यवाद वीडियो देखने के लिए। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें।