
आज दिनांक 06/03/2025 को छेत्र क्रमांक 05 से नवनिर्वाचित जनपद पंचायत सदस्य उत्तरा रामजी निषाद के द्वारा बिलाड़ी, ओटगन, खपरी, सिनोधा में भगवा रंग लहराते हुए जय श्री राम का जयकारा लगाते हुए विजय जुलूस निकाला गया।
इस विजय जुलूस में बिलाड़ी, ओटगन, खपरी, सिनोधा के समस्त ग्रामवासियों ने फुलमाला और गुलाल लगाकर उत्तरा रामजी निषाद का स्वागत किया।

ग्रामवासियों ने जीत की अग्रिम बधाई दी और आशीर्वाद प्रदान किया। यह जुलूस उत्साह और उमंग से भरा हुआ था, जिसमें सभी ने मिलकर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया।
इस अवसर पर उत्तरा रामजी निषाद ने सभी का धन्यवाद किया और विकास के नए सफर की बात की।
धन्यवाद, हमारे खबर को पढ़ने के लिए। कृपया चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट करना न भूलें!












