निषाद समाज जिला कमेटी बैठक परिक्षेत्र पदाधिकारियों के साथ संपन्न
अमेठी- जिला बलौदाबाजार निषाद समाज का कमेटी बैठक जिलाध्यक्ष नारद निषाद व कार्यकारिणी अध्यक्ष पुहूपराम निषाद के नेतृत्व में 10 जनवरी को मोपर परिक्षेत्र के ग्राम अमेठी में आयोजित किया गया। जहां जिले के सभी परिक्षेत्र के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। जिला महासचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि इस बैठक में प्रदेश ईकाई द्वारा दिए गए आदेश पत्र 1. भूतपूर्व जिलाध्यक्ष डॉ मन्नूलाल निषाद की समाजिक गतिविधियों में ससम्मान बहाली करने उनके खिलाफ लगाए गए आरोप में कोई ठोस सबूत पेश नही करने से निराधार साबित हुई। जिन्हें प्रदेश ईकाई के निर्देशन पर सभी के द्वारा गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। 2. पुर्व जिलाध्यक्ष डॉ नारायण प्रसाद निषाद व उनके टीम को अपने कार्यकाल का आय-व्यय पेश नही करने व कार्यकाल समाप्ती के बाद भी स्वयंभू जिलाध्यक्ष बनकर समाज को गुमराह करने व केवल लरिया निषाद समाज के नाम से जिले में नया पंजीयन कराकर समाज को तुकडो़ में बांटने का काम किया है, जिसके कारण प्रदेश ईकाई ने इस नये पंजीयन के साथ बेटी रोटी लेन देन नहीं करने एवं समाजिक गतिविधियों से पृथक किया गया है। 3.जिले में युवा, महिला, कर्मचारी, व्यापारी प्रकोष्ठ का गठन करने आदेशित है, जिनके लिए सभी परिक्षेत्र से इन नये पदाधिकारियों का लिस्ट मांगी गई है। इस बैठक में कोषाध्यक्ष रामचरन निषाद, सचिव मनोहर निषाद, उपसंगठन सचिव प्रहलाद निषाद, सलाहकार मंडल दुकलहाराम निषाद, सलाहकार मंडल परमेश्वर निषाद, मोपर परिक्षेत्र अध्यक्ष दशरथ निषाद, उपाध्यक्ष गीताराम निषाद, सरपंच साहसराम निषाद समेत जिले के समस्त परिक्षेत्र के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।