
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस
दिनांक 13.01.2025
● जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा न्यूवोको संयंत्र सोनाडीह में आयोजित किया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम
● इस दौरान हेलमेट वितरण कर, संयंत्र में कार्य करने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी, श्रमिकों को हेलमेट धारण करने हेतु किया गया निर्देशित
● कार्यक्रम में उपस्थित भारी वाहन चालकों को ग्रामीण क्षेत्र एवं रहवासी क्षेत्रों में संयमित गति से वाहन चलाने हेतु दिया गया हिदायत
● संयंत्र में स्थापित डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता रैली का भी किया गया आयोजन
● दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक जिले में मनाया जा रहा है 35वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम
● सडक सुरक्षा माह कार्यक्रम के तहत पूरे माह जिले में आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में 35वां सड़क सुरक्षा माह 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत जिले में दिनांक 04.01.2025 से 31.01.2025 तक सड़क सुरक्षा माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 13.01.2025 को सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन न्यूवोको संयंत्र सोनाडीह में यातायात जागरूकता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट वितरण कर, संयंत्र में कार्यरत समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों को दोपहिया वाहन चालन के दौरान हेलमेट पहनने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भारी वाहन चालकों को ग्रामीण क्षेत्र एवं रहवासी क्षेत्रों में संयमित गति से वाहन चलाने हेतु हिदायत दिया गया। इसी कड़ी में संयंत्र में स्थापित डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा संयंत्र में यातायात जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया, कि मार्ग में चलते समय हमेशा बॉये दिशा का प्रयोग करे, चलने के लिए फूटपाथ का प्रयोग या रोड किनारे चले, सड़क पार करने के लिए चौक-चौराहा या मार्ग के गेप में बने जेब्रा क्रासिंग से ही मार्ग पार करें। रोड क्रास करते समय यह भली-भांति देख ले की दॉये-बाये से कोई वाहन तो नहीं आ रही है। सड़क पार करने के दौरान हाथ का ईशारा देकर पूर्ण सुरक्षित होकर ही रोड क्रास करें। बच्चे मार्ग में चलने के दौरान सड़क पर न दौड़े, वाहन से बाहर हाथ न निकाले, चलते वाहन में सुरक्षित बैठे, वाहन रूकने के बाद ही चढ़े व उतरे, हमेशा ही किनारे पर उतरे , स्कूल बस का इंतजार हमेशा लाईन में रहकर करें। उतरने वाले यात्री को प्राथमिकता देवे। चारपहिया वाहन चालन के दौरान चालक व सवार को सीटबेल्ट लगाना अनिवार्य है। यातायात नियमों का पालन करने व अपने परिवार, पड़ोसी एवं दोस्तों को भी पालन कराने अपील की गई।
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा यातायात पुलिस की अपील सुरक्षित एवं सुगम परिवहन के लिए यातायात नियमों का सदैव पालन आवश्यक है, इससे आमजनों द्वारा अनुशासित होकर वाहन चालन किया जाएगा, जिले में सुरक्षित परिवहन के लिए आमजनों का भी परस्पर सहयोग अत्यंत आवश्यक है।