
बंगोली राइसमिल के खिलाफ अनिश्चित कालीन आंदोलन को मिला छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति का समर्थन
खरोरा- तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत बंगोली में बिना ग्राम सभा अनुमोदन के अनापत्ति प्रमाण-पत्र दिया गया जिसके विरोध में धरना-प्रदर्शन के चौथे दिन छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोवर्धन पाल एवं समिति के ग्राम ईकाई परसदा से अध्यक्ष राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष लालू साहू, सचिव मेघनाथ मार्कंडेय समर्थन देने पहुंचे । प्रदेश कोषाध्यक्ष ने कहा की प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव बिना ग्राम सभा अनुमोदन के एनओसी देते हैं और शासन प्रशासन में बैठे भ्रष्ट अधिकारी और जनप्रतिनिधि इसे पूंजीपतियों से सांठगांठ कर जायज ठहराते हैं ऐसे गठबंधन को तोड़ने के लिए आप ग्राम वासियों को और हमारे जैसे संगठनों को एकजुट होकर लड़ना होगा। अधिकारियों और चुने हुए जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज अधिनियम का पालन करना होगा अन्यथा पंचायती राज क्या है छत्तीसगढ़ ग्राम विकास एकता समिति बताएंगे। पंचायती राज मे ना लोकसभा ना विधानसभा सबसे बड़ी ग्राम सभा और ग्राम सभा के बिना गांव में विकास करना संभव नहीं है। आज बंगोली वाले भाइयों बहनों को धन्यवाद देता हूं जो धैर्य का परिचय देते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । जब भी आप हमें बुलायेंगे हम आपके साथ हमेशा सहयोग करने पहुंचेंगे।











