
खरोरा। तिल्दा ब्लाक के ग्राम पंचायत माठ में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष सभी चितावर प्रांगण में मड़ाई मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चितावर प्रांगण को साफ सफाई भागवत समिति द्वारा किया गया सभी सदस्य 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर भव्य भंडारा आयोजन किया जा रहा है मां चितावर आसपास के क्षेत्र में प्रसिद्ध माना जाता है जब पानी की समस्या हुआ तुम आज चितावर के कुंड से गांव वाले को पानी मिला जिसे मकर संक्रांति के पावन पर्व ग्रामीण द्वारा यहां मेला और भंडारा का आयोजन किया जाता है जिसे आस पासके लोग मड़ाई मेला देखने के लिए भारी संख्या में आते हैं आयोजक समिति द्वारा इसकी पूरी व्यवस्था किया जाता है आयोजक समिति श्रीमद् भागवत कथा समिति चितावर समिति द्वारा आयोजन किया जाता है जिसमें सदस्य गण कामेश पाल राजू पाल राजू वर्मा धनु वर्मा नारद वर्मा नंदकिशोर पाल श्रवण पाल समस्त सदस्य उपस्थित होते हैं।












