जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 09 पण्डरभठ्ठा से योग्य शिक्षित युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मूंगेली कलेश्वर गर्ग लछनपुर वाले होंगे प्रबल दावेदार…
मुंगेली से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारों की चर्चा बनी हुई है। इसीक्रम में मुंगेली ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 09 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र क्रमांक 09 पण्डरभठ्ठा जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस कलेश्वर गर्ग, निवासी लछनपुर का नाम सामने आ रही है। आपको बता दें कि पूर्व मे लछनपुर सें सरपंच रहें हैं। क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 09 पण्डरभठ्ठा से जिला सदस्य पद के लिए प्रबल दावेदार होंगे, और जनता के हित में काम करेंगा ।