ग्रामीणों के साथ शिवसेना UBT के बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष ने सौपा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन
ग्राम नेवारी के सरपंच आरक्षण में करें बदलाव -मनहरण साहू
बलौदा बाजार जिला के सिमगा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत नेवारी के सरपंच आरक्षण मैं हुई गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण आक्रोशित है वहीं वहीं सरपंच के भावि प्रत्याशी चुनाव लड़ने को वंचित है कारण यह है कि 2011 के जनगणना में ग्राम पंचायत नेवारी और फुलवारी एक पंचायत था जो की फुलवारी नेवारी पंचायत का आश्रित ग्राम था और फुलवारी में अनुसूचित जाति का मतदाता एवं परिवार है और नेवारी में एक भी अनुसूचित जाति के मतदाता एवं परिवार नहीं है और पिछले 12वर्षों से दोनों ग्राम नेवारी और फुलवारी अलग-अलग पंचायत में बट चुके हैं हर चुनाव आयोग के द्वारा 2011 के जनगणना के आधार पर ग्राम पंचायत नेवारी में वर्तमान सरपंच आरक्षण अनुसूचित जाति आ गया है जो की ग्राम नेवारी एक भी अनुसूचित जाति के लोग नहीं हैं जहां उपस्थित शिवसेना यू बी टी के जिला अध्यक्ष मनहरण साहू ने कहां की आयोग को सोच समझ कर आरक्षण देना चाहिए था वर्तमान में आरक्षण को लेकर टाइम बढ़ाते जा रहे थे और सही आरक्षण के लिए टाइमपास कर रहे थे समय मिलने के बाद दूध भी आयोग के द्वारा गलत आरक्षण दिया गया जिस कारण गांव के जन सेवक सरपंच चुनाव लड़ने के लिए वंचित रह गए जिस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर दीपक सोनी जी से यह मांग किया गया कि अनुसूचित जाति के आरक्षण को बदलकर सामान्य आरक्षण दिया जाए वही ज्ञापन देने वालों में जोहन साहू, कंसराम साहू, भूपेन साहू, जयदेव साहू, मोहनलाल साहू, घनाराम साहू, विष्णु साहू, रामलाल साहू, गणेशु साहू, नीलकंठ साहू, ओंकार साहू, भानु साहू आदि लोग उपस्थित रहे











