
🍾 संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ ओवररेट पर शराब बिक्री का खेल — आबकारी विभाग की सख्ती के बावजूद नहीं रुक रहा गोरखधंधा!
बलौदाबाजार।
जिले के हिरमी स्थित रोड किनारे शराब भट्टी में खुलेआम ओवररेट पर शराब बिक्री का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार, यहां के सुपरवाइजर रवि बघेल के संरक्षण में ग्राहकों से निर्धारित दर से ₹10 अधिक वसूला जा रहा है।
इस शराब भट्टी में हो रही अवैध वसूली का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बिक्री के दौरान तय दर से अधिक मूल्य लिया जा रहा है।

वहीं, आबकारी आयुक्त आर. संगीता ने हाल ही में दावा किया था कि छत्तीसगढ़ में अब ओवररेट में शराब बिक्री नहीं की जा रही है। विभाग की ओर से यह भी कहा गया था कि यदि किसी दुकान में कर्मचारी ऐसा करते पाए जाते हैं, तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सरकार ने हाल ही में ठेका कर्मचारियों का वेतन बढ़ाकर ₹27,000, ₹30,000 और ₹40,000 तक किया है ताकि वे किसी भी प्रकार की गलत गतिविधि में शामिल न हों। यह फैसला इस सोच के साथ लिया गया था कि कम वेतन के कारण कर्मचारी अतिरिक्त कमाई के लिए ग्राहकों से ओवररेट वसूली न करें।
फिर भी, हिरमी शराब भट्टी में ओवररेट बिक्री से यह साफ जाहिर होता है कि वेतन वृद्धि का असर जमीनी स्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि विभाग इस मामले में सुपरवाइजर रवि बघेल और संबंधित सेल्समैनों पर कार्रवाई करता है या नहीं।
पहले ऐसे मामलों में कर्मचारियों को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाता था ताकि वे भविष्य में किसी शराब दुकान में काम न कर सकें।
वर्तमान हालात में सवाल उठता है —
👉 क्या सरकार इस बार भी सख्ती दिखाएगी या मामला यूं ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा?











