
🚨 कन्नौजिया जायसवाल समाज का अर्धवार्षिक अधिवेशन 11 अक्टूबर को कसडोल में आयोजित
कन्नौजिया जायसवाल समाज छत्तीसगढ़ का अर्धवार्षिक अधिवेशन इस बार 11 अक्टूबर 2025, शनिवार को कसडोल, जिला बलौदा बाजार में आयोजित होने जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 5 बजे दीप प्रज्वलन और पूजन के साथ होगा। समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई है।
अधिवेशन में समाज की समस्याओं पर चर्चा, संगठन की मजबूती और एकता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि यह अधिवेशन समाजिक एकता को और मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।”
“समाज ह बसंती बगिया कस,
मया-फूल ले सजथे।
जहाँ मिलजुल के रहिथे सबो,
वहाँ हर खुशी बहार बनथे।” 🌸🌿
“समाज के संग चले बर,
सबो मन ला संग जोड़े बर।
एकता के मया ले,
नवा रस्ता गढ़े बर।
जायसवाल समाज ह बने रहय अडिग,
भाईचारा अउ मया ह रहय सदाबहार।” 🙏