
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ रवेली से हिरमी तक बनेगा नया सड़क मार्ग, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया भूमिपूजन..
33 करोड़ की लागत से होगा निर्माण, ग्राम पंचायत को मिला सामुदायिक भवन और मुक्तिधाम की सौगात
रवेली। ग्राम पंचायत रवेली में बहुप्रतीक्षित सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन रविवार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत सरपंच सरोज भुवनलाल साहू के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

मुख्य अतिथि रायपुर सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने पारंपरिक छत्तीसगढ़ी रीतियों के साथ राउत नाचा प्रस्तुत किया, फूलमालाओं और फटाकों से जोरदार अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्व, आपदा, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा की उपस्थिति रही।
33 करोड़ की लागत से बनेगा नया मार्ग
भूमिपूजन अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने 33 करोड़ रुपये की लागत से पडकीडिह से हिरमी तक सड़क निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से खराब स्थिति में था, जिससे ग्रामीणों को बरसात में विशेष रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
गांव को मिली विकास की सौगात
सड़क निर्माण के साथ-साथ ग्राम पंचायत रवेली में सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रुपये एवं मुक्तिधाम निर्माण के लिए 5 लाख रुपये की घोषणा भी की गई। सरपंच सरोज साहू ने कहा कि यह विकास गांववासियों की एकजुटता और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। वर्षों से यह मांग लंबित थी, लेकिन अब ग्राम को स्थायी समाधान मिला है।

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने बढ़ाया गौरव
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव, जिला पंचायत सभापति मोहन वर्मा, जनपद अध्यक्ष दौलत पाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुहेला हेमंत बघमार, समाजसेवी पूर्णिमा संजू लहरी, सचिव पंकज कन्नौजे, उपसरपंच, सरसेनी सरपंच ईश्वर बंजारे, टिकेश्वर देवांगन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामवासियों ने जताया आभार
सड़क निर्माण एवं अन्य घोषणाओं के लिए ग्रामवासियों ने सांसद एवं मंत्रिगणों का आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि वर्षों की मांग आज पूरी हो रही है, जिससे आने-जाने में सुविधा होगी और गांव का समग्र विकास सुनिश्चित हो सकेगा।