
जिले में रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों की सघन जांच कर कार्रवाई हो : शिवसेना
प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन, अवैध खनन व अतिक्रमण पर भी जताई आपत्ति
बलौदाबाजार। शिवसेना की जिला इकाई ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले स्थानीय सर्किट हाउस में पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।
प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने बताया कि जिले में अवैधानिक रूप से रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों, बांग्लादेशी नागरिकों, फेरी वालों और बाहरी राज्यों से आए श्रमिकों की जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह को ज्ञापन सौंपा गया, जिन्होंने सभी थानों में जांच कराने का आश्वासन दिया है।
इसके अलावा सिमगा से हथबंद होते हुए बलौदाबाजार तक सड़क चौड़ीकरण, ग्राम फुलवारी एवं लावर में सैकड़ों पेड़ों की अवैध कटाई और अतिक्रमण कर फसल बोए जाने की शिकायतों पर भी वन विभाग को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही इन मामलों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने जिला खनिज अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपा, जिसमें जिले में अवैध रेत खनन, अवैध डंपिंग और बिना अनुमति संचालित ईंट भट्टों से हो रहे प्रदूषण को लेकर चिंता जताई गई। शिवसेना नेताओं ने कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती है तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद, जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव, सचिव इंद्रजीत साहू, उपाध्यक्ष हीरामणि यदु, सहसचिव कामता प्रसाद निर्मलकर, विधानसभा उपाध्यक्ष सनत देवांगन, नगर अध्यक्ष पंकज यादव, ग्रामीण अध्यक्ष दिग्विजय साहू, ग्रामाध्यक्ष भानु नेताम समेत अन्य शिवसैनिक मौजूद रहे।