
तिल्दा-नेवरा : मोहन साहू बने राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम के तहसील अध्यक्ष
तिल्दा-नेवरा। नरेंद्र मोदी विचार मंच की कोर कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से मोहन साहू को राष्ट्रीय उपभोक्ता संरक्षण फोरम, शाखा तिल्दा-नेवरा का तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति रायपुर जिला के जिला अध्यक्ष श्री दास जी साहू द्वारा आदेशित की गई।
मोहन साहू की नियुक्ति पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने हर्ष जताते हुए कहा कि उन्हें केवल आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि मोहन साहू तन-मन-धन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों और कार्यों को अपने कार्यक्षेत्र में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ प्रचारित व प्रसारित करेंगे।
वरिष्ठजनों ने यह भी कहा कि मोहन साहू का कार्य निश्चित रूप से “परम् वैभव भारत” के स्वप्न को साकार करने में सहायक सिद्ध होगा। संगठन में उनका स्वागत करते हुए सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।