
पावन रामनवमी पर नगर में विशाल झांकी सहित शोभायात्रा से नगर में बह गया राम भक्ति की अविरल धारा।
झांकी और शोभायात्रा में सर्वेश्वर श्री राम का अद्वितीय समावेश
जिला उप मुख्यालय चांपा- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी पर चांपा नगर में जिस तरह से विशाल झांकी सहित शोभा यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ है उसे देखकर तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस पावन रामनवमी में जैसे पूरा संभाग ही नगर में उमड़ आया हो,अयोध्या में प्रभु श्री राम का जो विशेष मूर्ति का स्थापना हुआ है उसी का प्रतिरूप मूर्ति को इस शोभा यात्रा में विशेष पर शामिल किया गया था जो भक्त अयोध्या तक का मंगल यात्रा नहीं कर पाए हैं वे इस मूर्ति को देखकर प्रभु श्री राम का दर्शन कर धन्य महसूस कर रहे होंगे,यह पहला अवसर नहीं है जब रामनवमी पर इस तरह का विशाल शोभा यात्रा व झांकी का आयोजन किया गया हो, जिसमें इतना बेशुमार भक्तों की भीड़ उमर पड़ा कि जन सैलाब को देखकर भक्तों की संख्या का अंदाजा लगाना असंभव जान पड़ा, क्या महिला क्या पुरुष क्या बच्चे एवं बुजुर्गों की उपस्थिति ने सारा माहौल को राम भक्ति से सराबोर कर दिया,चारों तरफ अपार भीड़ में जब जय श्री राम नाम का उद्घोष किया जाता तो ऐसा लगता मानो कुंभ मेला का हम नजरा देख रहे हो,जहां एक तरफ करमा नित्य शोभायात्रा दृश्य को मनोरम कर रहा था तो वहीं दूसरी ओर अनगिनत लोगों के द्वारा वीर हनुमान भोलेनाथ आदि का गेट अप लेकर भीड़ में इस तरह से चलते रहे जैसे भक्तो के साथ स्वयं भगवान चल रहे हों, उल्लेखनीय है कि रामनवमी पर्व पर यह शोभायात्रा चांपा स्टेशन के सिद्ध हनुमान मंदिर से सायं काल शोभा यात्रा के रूप में निकालकर चांपा थाना से होते हुए पोस्ट ऑफिस रोड सदर बाजार सहित प्रमुख चौक चौराहों में कई स्थानों पर स्वागत सत्कार का आयोजन किया गया, बताते चलें की इस शोभायात्रा में विशेष कर अनेकानेक झांकियां में एक झांकी प्रभु खाटू श्याम का भी शामिल किया गया था जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहा था।
यह पहली बार है जब रामनवमी पर्व पर खाटू नरेश का प्रतिरूप स्थापित कर झांकी का आकार दिया गया, यह भी उल्लेखनीय रहा की अन्य वर्षों के अपेक्षा इस बात कई अनुपात में भक्तों की भीड़ सहित कई विशेषताओं से भरा पूरा यह शोभायात्रा में प्रभु श्री राम के सहित सनातन के सर्वमान्य होने के लिए बहुत कुछ साफ संदेश दिया गया है।