गुजरात के गोधरा में 2002 में हुए साबरमती एक्सप्रेस कांड को लेकर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को देखने के लिए मथुरा की सांसद हेमा मालिनी सिनेमा हॉल पहुंची। यहां उन्होंने प्रशंसकों के साथ सिनेमा हॉल में बैठकर डेढ़ घंटे तक फिल्म देखी। मूवी देखकर सिनेमा हॉल से बाहर आई सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि जिन तथ्यों को छिपाया गया था उसकी हकीकत इस फिल्म के माध्यम से दिखाई गई है।
सांसद हेमा मालिनी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा पहुंची। यहां उन्होंने देर शाम द साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखने का मन बनाया। जिसके बाद वह प्रशंसकों के साथ मथुरा के रूपम सिनेमा हॉल पहुंच गईं। यहां उन्होंने द साबरमती रिपोर्ट मूवी को देखा। इस दौरान वह फिल्म में दर्शाए गए हर दृश्य और बोले जा रहे डायलॉग को ध्यान से सुनती नजर आई।