
संपादक धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ वार्ड क्रमांक 1 में आबकारी विभाग व नई उड़ान संगठन की बड़ी कार्रवाई
240 किलो महुआ लाहन व 30 लीटर अवैध शराब जब्त, मौके पर किया गया नष्ट
सक्ती। आबकारी विभाग सक्ती एवं नई उड़ान नशा मुक्ति सेवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23 दिसंबर 2025 को वार्ड क्रमांक 01, सक्ती में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान शासकीय भूमि पर अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु छुपाकर रखे गए 12 डिब्बों में भरा कुल 240 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया, जिसका सैंपल लेकर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही झाड़ियों में छुपाकर रखी गई लगभग 30 लीटर कच्ची महुआ शराब भी जब्त की गई। बताया गया कि वार्ड क्रमांक 1 अवैध महुआ शराब निर्माण के लिए पूर्व से ही कुख्यात रहा है, जहां आबकारी विभाग द्वारा लगातार दबिश और कार्रवाई की जाती रही है। पूर्व में भी हजारों किलोग्राम महुआ लाहन एवं अवैध शराब को नष्ट किया जा चुका है।
आबकारी विभाग के अनुसार, विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए शराब कारोबारी अब देर रात अपने घरों में शराब तैयार कर उसे रात के समय शासकीय भूमि, खाली जगहों व झाड़ियों में छुपाकर रखने लगे हैं, ताकि घरों पर दबिश के दौरान कोई सामग्री बरामद न हो सके। बावजूद इसके, विभाग द्वारा निरंतर निगरानी रखते हुए सूचना के आधार पर कार्रवाई जारी है और आगे भी यह अभियान लगातार चलता रहेगा।
उक्त कार्रवाई में सहायक जिला अधिकारी आशीष उप्पल, आबकारी उप निरीक्षक घनश्याम प्रधान, आबकारी मुख्य आरक्षक रघुनाथ पैकरा, बसंती चौधरी, नगर सैनिकों के साथ नई उड़ान नशा मुक्ति सेवा संगठन की सचिव पूर्णिमा कसेर, कोषाध्यक्ष कविता साहू, सदस्य गोरखनाथ यादव एवं कुन्ती यादव का सराहनीय योगदान रहा।











