
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/पत्नी को ब्यूटी पार्लर में घुसकर पति ने चाकू से गोदा, हालत गंभीर
झांसी जिले के गरौठा में दिल दहला देने वाली वारदात
गरौठा कोतवाली से महज़ 50 मीटर की दूरी पर पति ने अपनी पत्नी को ब्यूटी पार्लर में घुसकर चाकू से गोद डाला। घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।
घटना का पूरा मामला:
शनिवार शाम करीब 6 बजे पत्नी अपने ब्यूटी पार्लर की दुकान चला रही थी। इसी दौरान पति वहां पहुंचा और अचानक चाकू से हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई:
पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया।
विवाद का बैकग्राउंड:
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। परिजनों ने बताया कि आरोपी पहले भी हमला कर चुका है और इसकी शिकायत थाने में की गई थी।
एंबुलेंस की लापरवाही:
घटना के बाद अस्पताल में एंबुलेंस उपलब्ध न होने पर परिजन काफी परेशान रहे। ऐसे में कोतवाली प्रभारी ने घायल महिला को पुलिस वाहन से गुरसराय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा।