
संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल/ पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन, दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
भुवनेश्वर।
भुवनेश्वर के पत्रकारों ने बुधवार को लोक सेवा भवन में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से मुलाकात कर रथ यात्रा के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ हुई घटनाओं पर चिंता जताई और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में बताया कि हर साल सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से भुवनेश्वर के मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों को पुरी ले जाकर रथ यात्रा की कवरेज कराई जाती है। इस वर्ष रथ यात्रा के दौरान घेराबंदी के पास ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों ने मीडियाकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और हमला किया, जिससे कवरेज में बाधा उत्पन्न हुई।
मुख्यमंत्री ने मीडियाकर्मियों को आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सनत मिश्रा, प्रद्युम्न कुमार मोहंती, भागवत त्रिपाठी, डॉ. पबित्र मोहन सामंतराय, पार्थ सारथी जेना, किशोर मंगराज, देबकांत महापात्र, स्वरूप कुमार मोहंती, गजेंद्रनाथ बेहरा, सनातन डालाबेहरा, सुबोध कानूनगो, सूर्य कांति नायक, स्वदेश दाश और देबप्रसाद मोहंती सहित कई मीडियाकर्मी उपस्थित थे।