
हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ शेयर बाजार में दोगुना लाभ का झांसा देकर करोड़ों की ठगी, दो भाई गिरफ्तार
बलौदाबाजार।
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर दोगुना रकम लौटाने का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ग्राम महकम निवासी दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ थाना कसडोल में दो तथा थाना मंदिरहसौद, जिला रायपुर में एक मामला दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों में रामनारायण साहू (48 वर्ष) जो शासकीय शिक्षक है, एवं उसका भाई हेमंत साहू (42 वर्ष) शामिल हैं। दोनों ग्राम महकम चौकी सोनाखान के निवासी हैं। रामनारायण साहू द्वारा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर कसडोल, लवन, गिधौरी, महासमुंद, रायगढ़ सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों से ठगी की गई।
आरोपियों ने शेयर मार्केट में निवेश करने पर दोगुना लाभ मिलने का लालच देकर लोगों से बड़ी रकम वसूली। अब तक की जांच में सामने आया है कि उन्होंने ₹1,22,82,000 की धोखाधड़ी की है। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ठगी की गई राशि को कई फर्जी संस्थाओं के नाम पर निवेश किया गया।
रामनारायण साहू स्वयं को एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, दिल्ली जर्नलिज्म एंड इन्वेस्टिगेशन रिसर्च इंस्टीट्यूट, तथा दिल्ली क्राइम भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा जैसे संगठनों का सदस्य बताकर लोगों को भ्रमित करता था। उसके पास इन संगठनों के फर्जी परिचय पत्र भी पाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी ने इन व्यक्तियों के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश किया हो अथवा ठगी का शिकार हुआ हो, तो वह तत्काल नजदीकी थाना या संबंधित पुलिस अधिकारी को सूचित करें।