
तृतीयस्तरी पंचायत चुनाव 2025 के लिए जिला बलौदा बाजार जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से ग्राम पंचायत गुमा से जनपद सदस्य प्रत्याशी श्रीमती नम्रता राजेश ध्रुव जी ने बताया कि,
अपने जनपद पंचायत में पांच ग्राम आते हैं – गुमा, सरसेनी, गीतकेरा, चुंचरुंगपुर, सैहा। ईन सभी गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं और जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
श्रीमती नम्रता जनता से अपना आशीर्वाद मांग रही हैं। इससे पहले, वह वार्ड पंच रह चुकी हैं और जनता के हित में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जैसे राशन कार्ड, विधवा पेंशन और जर्जर गली रोड की मरम्मत।
इन सभी कार्यों को देखकर, जनता ने उन्हें आरक्षण में सुरक्षित महिला मानते हुए जनपद सदस्य प्रत्याशी चुना।
अगर वह जनपद सदस्य बनती हैं, तो महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने, बेरोजगार भाईयों को रोजगार दिलाने और हितग्राहियों को आवास जैसी मूल सुविधाओं का लाभ दिलाने का संकल्प लिया है।
नम्रता ने जनता से अपील की है कि वह उन्हें अपना बहुमूल्य वोट देकर अपना आशीर्वाद दें।
धन्यवाद, इस खबर को पढ़ने के लिए! कृपया हमारे चैनल को लाइक सब्सक्राइब शेयर कमेंट करें।