
संपादक राजू पाल/ प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (छत्तीसगढ़ इकाई) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
तिल्दा नेवरा।
प्रेस एंड मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन (छत्तीसगढ़ इकाई) की एक महत्वपूर्ण बैठक आज 25 दिसंबर 2025, बुधवार को तिल्दा नेवरा–साशाहोली रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर विधिवत पूजन-अर्चन के साथ की गई।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशेष रूप से ग्रामीण जनता को शासकीय एवं प्रशासनिक योजनाओं का समुचित लाभ दिलाने, पंचायत स्तर पर हो रही अनियमितताओं, तथा आमजन की दैनिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकारों एवं मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं, अनुभवों एवं सुझावों को साझा किया। पत्रकारों ने एकजुट होकर निष्पक्ष पत्रकारिता, जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने तथा ग्रामीण आवाज़ को मजबूती से उठाने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रायपुर धीरेंद्र कुमार जायसवाल एवं जिला अध्यक्ष बलौदा बाजार राजू पाल ने संयुक्त रूप से की। अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन की मजबूती, पत्रकारों के हितों की रक्षा तथा समाज के प्रति मीडिया की जिम्मेदार भूमिका पर विशेष जोर दिया गया।

इसी दौरान संगठन द्वारा सभी मीडिया प्रभारियों की पद-नियुक्ति की गई तथा उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। नियुक्त किए गए मीडिया प्रभारियों में बसंती पारधी, मनीषा शर्मा, राकेश यदु, सुमित दास मानिकपुरी, कल्याण सिंह ध्रुव, हरि ओम विश्वकर्मा, दिलीप वर्मा सहित अन्य शामिल रहे। संगठन पदाधिकारियों ने सभी नवनियुक्त प्रभारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन हित में सक्रिय भूमिका निभाने की अपेक्षा जताई।
जिला अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकार समाज का सशक्त स्तंभ है। ग्रामीण जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाना मीडिया का दायित्व है। संगठन पत्रकारों के अधिकार और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगा।
अंत में बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई तथा संगठन को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने पर सर्वसम्मति से सहमति बनी।











