
संवाददाता धीरेंद्र जायसवाल
कोहका – ग्राम कोहका स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने 26 जनवरी के अवसर पर एक अद्भुत रैली का आयोजन किया।
इन बच्चों ने वाद्य यंत्रों के साथ रैली निकाली और पूरे ग्राम कोहका में भ्रमण करते हुए जोरदार नारे लगाए।
इस रैली में स्कूल के छात्र-छात्राएं, टीचर, शिक्षिका, प्रधानाध्यापक, स्व सहायता समूह और सभी ग्रामीण जनों ने एक साथ भाग लिया।

जैसे-जैसे रैली आगे बढ़ी, हर चौक पर सभी ने मिलकर जन गण मन गाया और तिरंगा झंडा फहराया।
यह एकता और देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण था, जहाँ सभी ने मिलकर अपने देश के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
ग्राम कोहका के इस उत्सव ने सभी को एकजुट किया और बच्चों की ऊर्जा ने सबका दिल जीत लिया।
आपका धन्यवाद कि आपने इस खबर को पढ़ा। हमारे चैनल को सब्सक्राइब, शेयर, लाइक करना न भूलें!