
✍️ रिपोर्ट |संवाददाता धीरेंद्र कुमार जायसवाल
📍 स्थान: तिल्दा-नेवरा, रायपुर जिला
📢 मजदूरों के हक़ में उठी आवाज़
साँकरा–सड्डू स्थित क्लेंडिंग कंपनी के खिलाफ 20 दिसंबर को धरना प्रदर्शन
रायपुर/तिल्दा-नेवरा।
जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 अंतर्गत साँकरा और सड्डू के मध्य स्थित क्लेंडिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों के साथ हो रहे कथित अन्याय के विरोध में क्षेत्रवासियों एवं मजदूर संघ द्वारा 20 दिसंबर 2025, शुक्रवार को सुबह 9 बजे कंपनी गेट के पास धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि कंपनी प्रबंधन द्वारा मजदूरों को केवल आवश्यकता के अनुसार ही काम पर बुलाया जा रहा है, जबकि अन्य दिनों में उन्हें कार्य से वंचित रखा जा रहा है। इस मनमानी व्यवस्था के कारण मजदूरों की रोज़ी-रोटी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और मजदूर संघ भी प्रभावित हो रहा है।
इसी को लेकर मजदूरों के हित में यह सामूहिक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। आयोजकों के अनुसार धरना प्रदर्शन के लिए तिल्दा-नेवरा थाना एवं अनुविभागीय अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर की सभापति एवं महिला एवं बाल विकास समिति की सदस्य, समाजसेवी शैल महेंद्र साहू ने क्षेत्र के समस्त नागरिकों और मजदूर संघ के सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पहुंचकर सहयोग करने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और कंपनी प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ उठाना आवश्यक है।











