
📌 हरि ओम विश्वकर्मा की रिपोर्ट/ बलौदाबाजार : श्री सीमेंट प्लांट में यूनियन का जोरदार विरोध प्रदर्शन, प्रमुख तीन मांगों को लेकर हड़ताल शुरू
बलौदाबाजार।
जिले के श्री सीमेंट प्लांट में आज सुबह 6 बजे से ऐटक यूनियन के सदस्य सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर कंपनी गेट के सामने हड़ताल पर बैठ गए। इस दौरान मजदूरों ने “हमारी मांगे पूरी करो, हमारी मांगे जायज हैं” के नारे लगाकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
यूनियन की ओर से प्रमुख तीन मांगें रखी गईं –
1️⃣ क्लिन टेक स्मार्ट हॉस्पिटैलिटी का मुद्दा
2️⃣ पैकिंग प्लांट से जुड़ी समस्या
3️⃣ समय पर बोनस समझौता
यूनियन अध्यक्ष लिलाधर साहू ने बताया कि कंपनी प्रबंधन मजदूरों का लगातार शोषण कर रहा है। कई मजदूर ऐसे हैं जो 8 से 10 सालों से काम कर रहे हैं, फिर भी उन्हें उचित मजदूरी दर नहीं दी जा रही है। उनसे ज्यादा काम लिया जाता है, लेकिन वेतन अपेक्षाकृत कम मिलता है।
साहू ने कहा कि हर साल दीपावली बोनस भी समय पर नहीं दिया जाता, जिससे मजदूरों में गहरी नाराजगी है। उन्होंने साफ कहा कि जब तक सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा और नारेबाजी भी जोरों-शोरों से होती रहेगी।